Friday 12 July 2013

लव शायरी

हिंदी लव शायरी

आप से मिलकर हम कुछ बदल से गये
शेर पडने लगे गुनगुनाने लगे
पहले मशूहर थी अपनी संजिदगी
अब तो लोगो से मिलने मिलाने लगे...
 हिन्दी शायरी

Thursday 18 April 2013

होली की कविता

तुम्हारे रंग में यूँ तो बहुत पहले रंग हूँ मैं ,
मगर फिर से नया रंग डाल दो इस बार होली में ,
कटोरे नयन के भर भर उड़ेलो जी करे जितना ,
ये बंधन प्यार के कस कर समेटो जी करे जितना,
तुम्हारे रंग में यूँ तो बहुत पहले रंग हूँ मैं ,
मगर फिर से नया रंग डाल दो इस बार होली में ,
तुम्हारा रंग मेरे अंग के ही संग खिलता है,
जिधर देखूं उधर तुम या तुम्हारा रंग मिलता है,
तुम्हारी चुनरिया का रंग भी कैसे निखर आया,
के मेरे स्वपन सुंदर हो गये साकार होली में,
ये पुडिया रंग की ही प्यार की सौगात कर दो तुम
मेरे जीवन में अपने प्यार का रंग भर दो तुम,
रंगे हाथो  मुझे  रंग  दो  नहीं  इनकार  होली  में
तुम्हारे रंग  में  यूँ   तो  बहुत  पहले  रंग  हूँ   मैं ,
मगर  फिर  से  नया  रंग  डाल दो  इस  बार  होली

दोसती शायरी

दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे,
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन,
जिन्दगी में देस्ती की कहानी छोड जाऐंगे.

ताजमहल पर शायरी


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..