Thursday 18 April 2013

ताजमहल पर शायरी


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

10 comments:

  1. ना मैसेज ना फोन

    ना पिक्चर ना टोन

    और बने फिरते हो दुनिया के डोन

    जब नंबर लिया था तो कहते थे

    कि रोज करेंगे फोन

    अब कहते हो कि हम आपके हैं कौन?

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

  3. सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
    इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
    बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”
    अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

    ReplyDelete
  4. तुम से मिलती-जुलती मैं आवाज़ कहाँ से लाऊँगा
    ताज-महल बन जाए अगर मुम्ताज़ कहाँ से लाऊँगा

    ReplyDelete
  5. सिर्फ इशारों में ही होती है मोहब्बत इन अल्फाजों को खुबसूरती कौन देगा बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता

    ReplyDelete
  6. ¥सिर्फ इशारों में ही होती है मोहब्बत इन अल्फाजों को खुबसूरती कौन देगा बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता¥ n k

    ReplyDelete